¡Sorpréndeme!

Bihar: नवादा में दलितों ने बताई हादसे की पूरी कहानी, सामने आया Survey का बड़ा सच | वनइंडिया हिंदी

2024-09-19 222 Dailymotion

Bihar: बिहार के नवादा (Nawada dalit houses) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां महादलित टोला (mahadalit tola) में दबंगों ने फायरिंग कर करीब 80 घरों (dalit houses fire) को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही (Nawada video) पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। तो वहीं घटना की तस्वीरें सामने आई हैं जिसे (bihar nawada news) देखकर आपका दिल सहम जाएगा। पीड़ित लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बारे में पीड़ित लोगों ने बड़ा खुलासा (Nawada Guilty) किया है।

#BiharNawada #Dalishoses #Nawadafiring #nawadapolice #firingdalitvillages #bihardalitcolony